महंगाई के खिलाफ काँग्रेसीयो का वर्चुअल धरना प्रदर्शन

 

दुर्ग – छत्तीसगढ़ दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में आज एक वर्चुअल धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम पद्मनाभपुर में रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रुप से विधायक एवं छत्तीसगढ़ वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित हुए। सभी अपने हाथ में तख्ती लिए डीजल एवं पेट्रोल में वृद्धि वापस लो रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस लो जनता पर अत्याचार बंद करो मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर पर एम आई सी प्रभारी अब्दुल गनी प्रवक्ता देवेश मिश्रा,युवाकांग्रेस प्रदेश महामंत्री संदीप वोरा,आयुष शर्मा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव,देव सिन्हा,मासूब अली शिजू एंथोनी, विकास यादव,एनी पीटर,विकास यादव, राजकुमार पाली,पाशी अली,हिमांशु सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया।अरुण वोरा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि से गरीब जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।एक तरफ कोरोना की मार से लोग त्राहि-त्राहि हैं वहीं दूसरी ओर महंगाई ने कमर तोड़ दी है।मोदी सरकार आम जनता को स्वास्थ्य शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल हो चुकी है।ऐसे जनविरोधी सरकार को बने रहने का कोई हक नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!