आश्रम अधिक्षिका कों नक्सली बैनर के माध्यम से मिली धमकी
VLC@कांकेर. कांकेर से महज 10 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम चांवड मे लगे नक्सलि बैनर पोस्टर।बैनर मे चांवड के आदिवासी हास्टल से किसी व्यक्ति को छोड जाने कि बात लिखी हुई है।हालांकि एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने इस बैनर को फर्जी बताया है।इस क्षेत्र में नक्सलि गतिविधि देखने को नही मिलता नक्सलि इस क्षेत्र मे है हि नही
एक बडी सवाल तो फिर बैनर आया कहा से जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी नही,,,
मौके पर पुलिस अभी तक नही पहुंच पाई है मामला नरहरपुर थाना का है…
गाव में दहसत का माहौल!
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू