स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां
[email protected]दुर्ग.प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है कलेक्टर कार्यालय के सामने ही गंदगी के ढेर है गंदगी इस तरह फैली है कि मानो की डंपिंग हो| वही दूसरी ओर अधिकारियों की बैठक कर नगरों को गंदगी मुक्त करवाने के समय-समय पर आदेश भी दिए जा रहे हैं सफाई के लिए करोड़ों का ठेका दीया है लेकिन गंदगी से जनता परेशान है लोगों का कहना है की अगर जल्द गंदगी नहीं उठाया गया तो भयंकर बीमारी फैल सकती है
अधिकारियों के ऑफिस के आगे कचरे के ढे़र लगे हुए हैं।
सफाईके नाम पर हो रही खानापूर्ति
कर्मचारियों द्वारा सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा अधिकारियों द्वारा सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।
निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जैसे कूलर से पानी निकालना ताकि डेंगू का लारवा वहां पर न पनप सके लेकिन यहां पर जिला कलेक्टर परिसर में ही लापरवाही सामने दिख रही है