*नौकरी लगाने एवं शादी का झूठा प्रलोभन देकर पीड़िता का अपहरण करा

 

 

पीड़िता का अपहरण कर आरोपी द्वारा इंदौर में किराए के मकान में पहचान छिपाकर रखा गया था*

 

दुर्ग पुलिस टीम द्वारा आरोपी के राजस्थान व मध्य प्रदेश के ठिकानों पर लगातार पतासाजी की गई और इंदौर में आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया*

 

पीड़िता की बरामदगी पर परिजनों द्वारा दुर्ग पुलिस व पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया गया*

 

पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना अंडा में पंजीबद्ध किये गुम इंसान की गुमशुदा बालिका के पता तलाश हेतु थाना अंडा से पुलिस टीम गठित कर आरोपी और गुमशुदा बालिका की तलाश पर टीम राजस्थान व मध्य प्रदेश रवाना की गई।

 

प्रकरण के संदेही द्वारा लगातार अपने मोबाइल नंबर को बदला जा रहा था व लोकेशन बदला जा रहा था जिस पर कि दुर्ग पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही थी जिस पर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों को खंगालते हुए थाना अंडा की टीम के द्वारा आरोपी को तथा गुमशुदा बालिका को आरोपी के कब्जे से इंदौर के थाना बाणगंगा क्षेत्र से दबिश देकर बरामद किया गया।

 

गुमशुदा को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह विगत 2 वर्षों से मोबाइल के माध्यम से पीड़िता को नौकरी लगाने और शादी का झूठा प्रलोभन देकर धमका कर जबरन अपने मोटरसाइकिल से थाना अंडा के क्षेत्र से गुमशुदा को अपहरण कर ले कर गया तथा गुमशुदा की पहचान छिपाकर इंदौर में किराए के मकान में गुमशुदा को जबरन बंद कर कर रखा गया। पूछताछ पर ज्ञात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!