रोका छेका अभियान के तहत बंद मवेशियों की नीलामी
VLC@दुर्ग. नगर पालिक निगम रोका छेका अभियान के तहत पुलगांव के गौठान में बंद किए गए मवेशियों की नीलामी 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से पुलगांव स्थित गौठान में की जावेगी । जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में नीलामी प्रक्रिया में भाग ले ।