हैंडपंप देने विधायक अनुप नाग स्वयं बोरवेल गाड़ी लेकर पहुंचे, 1 माह में किया ग्रामीणों की मांग को पूरा

VLC@अंतागढ़. एक माह पूर्व ग्राम पंचायत टेमरूपानी में अंतागढ़ विधायक अनुप नाग तेंदुपत्ता संग्राहकों को नगदीकरण के माध्यम से उनके प्राश्रमिक का नगद भुगतान करने आए थे ।

उस दौरान गांव की माताओं बहनों समेत ग्रामीणों ने पानी की समस्या से महिलाओं, बच्चो को हो रही परेशानी के विषय में अवगत कराते हुए एक हैंडपंप की मांग किए थे ।

ग्रामीणों ने बताया की यहां हैंडपंप जैसी बुनियादी सुविधा तक 15 वर्षों में उपलब्ध नहीं हो पाई तो दूसरे इलाको और पंचायतों में कैसा विकास हुआ होगा ?

ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव के लोग दशकों से पीने के पानी की समस्या से पीड़ित है एक घड़ा पीने के पानी के लिए कई कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है ।

जिसपर विधायक अनुप नाग ने तुरंत सभी को ठोस आश्वासन देते हुए कहा की कुछ दिनों के अंदर आपके गांव में हैंडपंप की व्यवस्था हो जाएगी आप सभी बिल्कुल निश्चित रहिए ।

आज उसी के फलस्वरूप विधायक अनुप नाग अपना वादा निभाते हुए स्वयं बोरवेल की गाड़ी लेकर ग्राम पंचायत टेमरुपानी पहुंचे और बोर खनन शुरू करवाया ।

अपनी बुनियादी मांग को पूरा होते हुए देख ग्रामीणों ने विशेष रूप से गांव की माताओं बहनों ने विधायक अनुप नाग का आभार जताया इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने कहा की विधायक हमारे लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आए है ।

इस दौरान विधायक अनुप नाग के साथ जनपद सदस्य कुबेर चूरपाल ,सपरंच महेंद्रि आंचला, उपसरपंच महेश यूइके, शेख शरीफ कुरेशी, लहेंद्र वर्मा, प्रकाश टीकाम, कार्तिक देहारी, चंद्रज्योत रामटेके, जोहरु नेताम, तोमेश जोशी, बीरेंद्र पटेल, संतोष मंडल, संतोष नाग, सूर्यकांत यादव गोलू नायक, श्याम सिंह मंडावी, श्याम सिंह उइके, सोम उईके, रविशंकर यादव, धनेश्वरी मंडावी, रामदुलारी जैन, बिंदेश्वरी जैन, गीता मंडावी, तेजू राम, दिलीप सरकार ,मोहित रजक समेत गांव की माताएं बहनें समेत ग्रामीण उपस्थित रहे ।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!