आख़िरअब कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई ? शिक्षा के बिना बच्चों का भविष्य अंधकार में
VLC@पखांजुर. आख़िर अब कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई | बच्चों के माता पिता में बहुत बड़ा सवाल बन गया, एक ओर जहां पूरे देश भर में कोरोना की मार से लॉक डॉउन लगा रहा जिससे बच्चों की पढ़ाई में बहुत प्रभाव पड़ा बच्चे स्कूल नही जा पाए, वही प्रदेश में जब से मोहल्ला क्लास शुरू हुआ तो माता पिता को थोड़ी राहत मिल रही थी बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ की छांव में बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे ।
अब बारिश का मौसम आया न ही बच्चे खुले आसमान में बैठ कर पढ़ाई कर पाएंगे न ही पेड़ की छांव में आखिर अब बच्चों की पढ़ाई आखिर होगी तो कैसे होगी बहुत बड़ा सवाल है? अब देखना बाकी है कि शासन प्रशासन बच्चों की पढ़ाई पर कोई कदम उठाती है या बच्चे बिना शिक्षा के उनका भविष्य अंधकार में होगा??
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू