कल आएगा CG 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
[email protected]रायपुर.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है. कल 25 जुलाई को सीजी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होंगे|इस बार रिजल्ट जारी करने का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे के वक्त ये परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। छात्र यह रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 71 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्टूडेंट्स https://cgbse.nic.in/ या https://results.cg.nic.in/ पर क्लिक करके अपने परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। इस बार स्टूडेंट्स ने घर बैठकर परीक्षा दी थी। स्कूल को ही सेंटर बनाया गया था। इन सेंटर्स से स्टूडेंट 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र और आंसर शीट हासिल किए। सभी को आंसर शीट जमा करने के लिए 5 दिनों का वक्त मिला था।बता दें कि इस बार ओपन बुक पैटर्न पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी|शिक्षा मंत्री बोले-बच्चे कम से कम लिख तो रहे हैं