पिता के जन्मदिन 31 जुलाई को जितेन्द्र लेंगे शपथ

VLC@राजनांदगांव. युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार 31 जुलाई को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। इस दिन मुदलियार के पिता स्व. उदय मुदलियार का जन्मदिन है। बताया जा रहा है कि पिता को नमन करते हुए जितेन्द्र मुदलियार राजधानी में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।
युवा आयोग अध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति से समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह है। बताया जा रहा है कि मुदलियार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समारोह में शिरकत करने का आग्रह किया है। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री बघेल वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर सकते हैं। वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे व खेल मंत्री उमेश पटेल समेत अन्य आला नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
राजधानी के साइंस कॉलेज के सामने स्थित आडिटोरियम में मुदलियार सुबह 11 बजे प्रभार ग्रहण करेंगे। इस बीच राजनांदगांव के अलावा अलग-अलग जिलों से भी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मुदलियार की ताजपोशी से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है।
युवा आयोग अध्यक्ष के नाते सरकार की युवा केन्द्रित योजनाओं का प्रचार-प्रसार का जिम्मा उनके कंधों पर रहेगा। बताया जा रहा है कि एक बड़े समारोह में मुदलियार पद ग्रहण करेंगे। राजनांदगांव शहर से बड़ी संख्या में उनके समर्थक कार्यक्रम के दिन राजधानी कूच करेंगे। मुदलियार ने समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेसी-गैर कांग्रेसी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से न्यौता दिया है। अपने पिता के जन्मदिन पर पदभार ग्रहण करने को मुदलियार यादगार बनाना भी चाहते हैं।

विपुल कनैया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!