सखी संवाद कार्यक्रम के दौरान छ. ग. राजपूत महिला महासभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना जिला राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया
VLC@राजनांदगांव. सखी संवाद कार्यक्रम के दौरान छ. ग. राजपूत महिला महासभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना जिला राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाये गये कार्यक्रम में छ. ग. राजपूत महिला महासभा अध्यक्ष सुषमा सिंह ,अर्चना सिंह परिहार(सचिव)कनकलता सिंह (महासचिव) अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना अध्यक्ष अनामिका सिंह गौतम, सुधा पवार(सचिव)रीना सिंह, छाया ठाकुर, माधुरी ठाकुर, रश्मि भारद्वाज, आभा चौहान, स्वाती सिंह, निशा सिंह,सूर्यबाला सिंह उपस्थित रहे
वृक्ष लगायें
जीवन बचायें!
छ. ग. राजपूत महिला महासभा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना जिला राजनादगांव(छ.ग.)