स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर जारी 171 वा सप्ताह, एक नए प्रयास और नई ऊर्जा के साथ नेहरू नगर में निगम प्रबंधन की टीम के साथ प्रयास सार्थक रहा

VLC@भिलाई . विदित हो कि स्वच्छता अभियान टीम, भिलाई नगर निरन्तर सामाजिक सरोकार से जुड़कर विगत 171 सप्ताह से प्रत्येक रविवार स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही है। टीम का 171 सप्ताह नेहरू नगर केपीएस चौक से अग्रसेन चौक के बीच के डिवाइडर में लगे हुए पेड़ पौधों की कटाई एवं छिलाई कर, उसे अत्यधिक सौंदर्य का रूप दिया गया। साथ ही आने जाने वाले लोगों को पेड़ के बड़े जाने के कारण बाधा उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाया गया एवं मार्ग को बाधारहित बनाया गया। स्वच्छता अभियान टीम का निरंतर प्रयास जनमानस में नवचेतना एवं जन कल्याण हेतु निरंतर तत्पर। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से टीम के प्रमुख प्रेमचंद साहू , संयोजक हर्ष देव साहू, क्षेत्रीय उत्कृष्ट समाज सेवक राजेश कुमार साहू , भिलाई नगर निगम के अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष देवेश साहू, श्रवण साहू, नवनीत हरदेल, रवि साहू, हेमंत कुमार, राजू उईके, दिनेश हिरवानी, बिसेसर कुलदीप, विनय श्रीवास्तव, एस.के. कुमदा एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी छत्रपाल साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!