धर्मांतरण करने वालो को आरक्षण व अन्य सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

VLC@दुर्ग. हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विज्ञप्ति सौंपा गया जिसमे पूरे भारत मे हो रहे धर्मांतरण के विरोध में विज्ञप्ति सौंप कर धर्मांतरण करने वालो को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की बात कही गई ।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मिडिया से बात करते हुवे बताया कि आज पूरे भारत मे हिन्दुओ को खत्म करने की साजिश चल रही है जिसमे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है किसी को डरा धमका कर तो किसी को पैसों का लालच दे कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है व किया जाता है इसी परिपेक्ष्य आज संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम विज्ञप्ति सौंप कर मांग किया गया है पूरे भारत मे जितने भी धर्म परिवर्तन हो रहे है उन सभी धर्म परिवर्तित किये हुवे लोगो को सभी सरकारी योजनाएं जैसे आरक्षण , निशुल्क राशन , आयुष्मान कार्ड आदि जितने भी सरकारी योजनाएं है उन सभी को उन योजनाओं से वंचित किया जाए क्यों देखा ये जाता है कि धर्म परिवर्तन करने के बाद भी सरकारी लाभ लेने के लिये अपना धर्म तो बदल लेते है लेकिन जाती नही बदलते ताकि योजनाओं का लाभ लिया जा सके। लालच में हुवे धर्म परिवर्तन का कंही स्थान नही होना चाहिए।
वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि धर्म परिवर्तन आज हर वार्ड हर मुहल्ले में खुलेआम हो रहा है धर्म परिवर्तन कराने वाले एजेंट बन कर करीब बस्तियों में घूमते रहते है सेवा के आड़ में प्रलोभन देकर व डरा धमका कर धर्म परिवर्तन होता रहता है और शासन-प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही न करना भी बेहद निराशाजनक है।
अगर इसी तरह धर्म परिवर्तन करने का खेल चलता रहा तो वो दिन दूर नही होगा जब हिन्दू सिर्फ इतिहास में ही सिमट कर रह जायेगा इसके लिये शासन-प्रशासन के साथ साथ सभी हिन्दुओ को संगठित हो कर धर्म परिवर्तन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है ।
विज्ञप्ति सौंपने के दौरान ज्योति चोबे , सीमा गुप्ता , केसरी देवांगन , गेंदलाल जोशी , इतवारी यादव , सम्मुख राव ,संबोध पांडेय ,कविता शर्मा , मृगेश प्रसाद , धर्म देवांगन , अनिल यादव , आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!