जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इस लिए सावधानी बेहद जरूरी है।

VLC@ दुर्ग.जिला कोरोना एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे निकल गया है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है। बलौदाबाजार, रायपुर और कांकेर इससे पीछे हैं। बुधवार को जिले में केवल 6 नए केस मिले थे, जबकि गुरुवार को 9 नए केस मिले। इस प्रकार यहां औसतन रोज 9 मरीज मिल रहे हैं। इधर, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि यदि संक्रमण कम करना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। अब कलेक्टर ने भी शुक्रवार शाम को हेल्थ डिपार्मेंट की बैठक बुलाई है। दुर्ग के बाद सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में 145, रायपुर में 139 और कांकेर में 136 एक्टिव मरीज हैं।

बढ़ते एक्टीव मरीजों को लेकर सिविल सर्जन डॉ.बाल किशोर ने बताया कि सबसे पहले सभी 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए। इसके बाद अगर संक्रमित होते भी हैं तो मौत की संभावना कम रहेगी। लोग जितने ज्यादा वैक्सीन लगवाएंगे उतनी ज्यादा शरीर में हार्ड इम्युनिटी बनेगी। साथ ही जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। अगर लोग लापरवाही करेंगे तो स्थिति खराब हो सकती है। बाहर से आने-जाने वालों पर खास फोकस करने की जरूरत है।

एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार शाम 5 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुलाई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभागीय समीक्षा की जाएगी। सबसे महात्वपूर्ण कोरोना संक्रमण पर किए जा रहे प्रयासों व तैयारियों की विधिवत समीक्षा होगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है, इस बात की भी समीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!