पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार युवकों और लूट की बरामद रकम, मोबाइल को मीडिया के सामने पेश किया।
VLC@दुर्ग .पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से ट्विनसिटी में वाहन चोरी और छोटी लूट को अंजाम दे रहे थे। अभी तक इन युवकों ने 5 थाना क्षेत्र के 17 जगहों पर चोरी, लूट और मारपीट जैसी वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को लूटे गए 12 महंगे मोबाइल और 3 बाइक जब्त की है। इसमें से एक बाइक चोरी की है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य रॉड, चाकू और कटर लेकर निकलते थे। इसके बाद इन्हें जैसा शिकार मिल जाए उसे लूट लेते थे या सूना देख किसी मकान, दुकान में चोरी कर लिया करते थे। इन लोगों ने ज्यादातर वारदात रात 9 से तड़के 3 बजे के बीच ही की है।
दुर्ग-भिलाई में हुई चोरियों के बाद पुलिस ने एक अलग टीम का गठन किया था। टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले। इसमें कुछ संदिग्ध दिख रहे युवकों की पहचान की गई। इसी समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का बैकुण्ठधाम के पास कुछ मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर लड़के को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील साहू बताया। उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी बॉबी नायकर, दीपक नायकर, सूरज वर्मा, सूरज उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर कई मोबाइल लूट चुका है। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।