राजनांदगांव के युवा काग्रेसीयों ने की,प्रभारी मंत्री से मुलाकात….
VLC@राजनांदगांव . आपूर्ति निगम एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, शहर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बबलू कसार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नासीर जिन्दरान, संयुक्त महामंत्री भोजू भाई युंका नेता विशु अजमानी जिला युंका के सचिव ओमप्रकाश साहू ने सौजन्य मुलाकात कर जिले मे उधोग लगाने हेतु निवेदन पत्र दिया जिस पर माननीय मंत्री महोदय जी ने बहुत जल्द उधोग स्थापित करने का आश्वासन दिया है।