कांग्रेस के रीति- नीति से प्रभावित होकर 9 भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ
VLC@जगदलपुर. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 9 वरिष्ठ भाजपाईयों ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के सामने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कार्यो और कांग्रेस पार्टी के रीति – नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस मे हुए शामिल। जिनमे रूपधर मण्डावी, जयराम कश्यप, पोकेश्वर सेठिया,पंचु शोरी, भुवनेश्वर शोरी, गोबरु, कंवल सिंह, फुलसिंह, सोनसिंह कोर्राम शामिल है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी। उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सालीक राम बघेल, भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना,आनन्द यादव, हरि मण्डावी, अनूप मण्डावी, शिव कोर्राम, पूड़न पोयाम, रमेश यादव, प्रेम ठाकुर, रमेश मण्डावी, मिलचंद पटेल, रुकधर, गनीराम पोयाम, रामलाल शोरी, महेंद्र पांडे, धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल, त्रिलोक कश्यप, कृषि विभाग के अधिकारी, किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।