विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बैंक आफ महाराष्ट्र के जगदलपुर ब्रांच का किया शुभारंभ

VLC@जगदलपुर. विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के शहीद पार्क गढ़ कलेवा के सामने बैंक आफ महाराष्ट्र के नवनिर्मित जगदलपुर ब्रांच का शुभारंभ किया

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यह बहुत ही गर्व की बात है की हमारे शहर में बैंक आफ महाराष्ट्र के ब्रांच का शुभारंभ हो रहा है आज हमारी सरकार के प्रयासों से अब बस्तर की छवि बदल रही है जिसके कारण अब देश की ख्याति प्राप्त बैंक के ब्रांच भी जगदलपुर में खुल रही है जिससे यहां के लोगों को वित्तीय लेनदेन में और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी बस्तर का विकास जिस तेजी से हो रहा है और नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना सहित पर्यटन के क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं इसका लाभ भी बैंक के लेन-देन में मिलेगा मैं बैंक आफ महाराष्ट्र के इस ब्रांच के सफलता की कामनाएं करता हूं

उन्होंने कहा की उपभोक्ता बैंक की पूंजी होता है और मुझे आशा है की बैंक आफ महाराष्ट्र अपनी ख्याती के अनुसार इस पूंजी को संभाल कर रखेगा बैंक आफ महाराष्ट्र अपने उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखेगा

इस अवसर पर रायपुर जोन के जोनल मैनेजर संजय कुमार दास ने बताया की पुणे में आरंभ हुए बैंक की आज पूरे देश में तीन हजार से अधिक ब्रांच है एवं रायपुर जोन में यह 48वां ब्रांच है हमारा प्रयास जगदलपुर बस्तर को गुणवत्ता पूर्ण वित्तीय सहायता एवं लेन-देन उपलब्ध कराना है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बैंक आफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर संजय कुमार दास एवं जगदलपुर ब्रांच के मैनेजर सरोज कुमार पांडेय के अलावा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारेख महामंत्री राजकुमार दंडवानी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ व्यापारी गौतम लुंकड जी, विकास दुग्गड, नीरज शर्मा, अधिवक्ता आनंद विश्वकर्मा एवं शहर के अन्य व्यापारी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!