कलेक्टर ने ग्राम झरन में साढ़े सात एकड़ में पौधारोपण स्थल का किया अवलोकन
VLC@राजनांदगांव. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ग्राम झरन में साढ़े सात एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ इसकी सुरक्षा भी जरूरी है। पौधों के मध्य इंटरक्रापिंग में अलग-अलग पौधे लगाएं। पौधों के लिए गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पौधारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत राशि मिलने से लाभ प्राप्त होगा। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी पौधारोपण किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, मोहला एसडीएम ललितादित्य नीलम, तहसीलदार कुलदीप ठाकुर, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।