कलाकारों के हित के लिए जुटा,मितान छतीसगढी लोक-कलाकार कल्याण संघ…..
VLC@राजनांदगांव. मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ जिला राजनांदगांव की एक आवश्यक बैठक विगत 14 मार्च को दोपहर 3 बजे पाताल भैरवी मन्दिर राजनांदगांव में सम्पन्न हुई । बैठक में छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को लोककलाकारों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया । बैठक में उपस्थित कलाकारों ने जो प्रमुख सुझाव दिए वे इस प्रकार हैं –
1. कोरोना प्रोटोकाल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शनों पर लगाई गई रोक को हटाया जाए ।
2. अर्थाभावग्रस्त लोक कलाकारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सभी कलाकारों को नगद आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए ।
3. संस्कृति विभाग द्वारा ख्यातिप्राप्त अर्थाभावग्रस्त लोककलाकारों और साहित्यकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में आयु सीमा को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया जाए ।
4. बीमार लोक कलाकारों का निःशुल्क उपचार कराया जाए ।
5.प्रदेश के प्रत्येक मिडिल स्कूल में लोक संगीत शिक्षक का पद सृजित कर लोक कलाकारों को संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाए ।
6.प्रदेश के सभी जिलों में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कला पथक दल के रिक्त पदों पर कलाकारों को नियुक्ति दी जाए ।
7.मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के दिवंगत लोक संगीतकार स्व. खुमान साव की प्रतिमा राजधानी रायपुर में लगाई जाए । स्व. खुमान साव के नाम पर लोक संगीत के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाए और प्रति वर्ष राजनांदगांव में खुमान महोत्सव का आयोजन किया जाए ।
उपरोक्त सुझावों पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताई । बैठक में मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारू, साहित्य्कार हर्षकुमार बिन्दू, वीरेन्द्र बहादुर सिंह,मुन्ना बाबू, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप, महेश्वर दास साहू,बीरू साहू, तोषदास साहू, नरेन्द्र साहू, दीपेश साव, राजू मंडले, धन्नूदास साहू,राजेश चौहान और तिलक राजा उपस्थित थे।