एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी एवं ए आई के के एम एस ने कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर 3 सितंबर को एक दिवसीय धर्ना, रैली करने का निर्णय लिया।

VLC@पखांजूर. एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक पखांजुर में श्यामाप्रसाद मुखारर्जी स्टेडियम में वैठक किया।और कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग लेकर 3 सितंबर को एक दिवसीय धर्ना, रैली करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।पार्टी आवेदक सदस्य एवं ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन राज्य कमेटी सदस्य एवं ब्लॉक सचिव अनिमेष विश्वास ने कहां कि लाखों बच्चों ने अपनी मां की ममता ,पितृ छाया से वंचित हो गए है उन सभी बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी और परिजनों के वेरोजगारों को केन्द्र ,राज्य औ सरकार सरकारी कर्मचारी की पदों पर नियुक्ति देकर उन परिवारों को जीवन की मूल धारा में जोड़ने में सरकारें अहम भुमिका अदा कर बृहद लोकतंत्रक देश की जनताओं का सुरक्षा मुहैया करे। सुप्रीम कोर्ट ने 3 जून, 2021को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया(एनडीएमए)
प्राकृतिक आपदा के चपेट से मरने वालों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान करने के लिए एक योजना तैयार करेने की पक्ष में फैसला दिया।परंतु वर्तमान दिवस तक केन्द्र एवं राज्य सरकारें हाथ पे हाथ धरे बैठे है।इधर परिजन परेशान हो रहे है । देश की यह लोक सभा ,विधान सभा से मंत्रीओं, संसदों, विधायकों की तमाम सुविधाएं बृद्धि कोरोना काल के समय भी स्वीक्रति करवा ले रहे है। परंतु जब देश की जनता ,कर्मचारी की अपनी जायज मांग रखे तो मंत्री, संसद ,विधायको की बोलती बंद हो जाता है ।यह रोना रोते है कि देश के पास पैसा नहीं है। यह लोकतंत्र के नाम पर पुंजीवाद की सेवक की भुमिका अदा पुंजपतिओं के पक्ष में देश चला रहे हैं। जनता को उनके आधिकार लड़ाई करके ही हासिल करना पड़ता है।इसलिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)पार्टी एवं ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर 3 सितंबर एक दिवसीय धर्ना, रैली कर ज्ञापन सौंपाकर शासन-प्रशासन,केन्द्र राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने का फैसला लिया है।ज्योतिका,राजे,उत्तम,गौतम, असीमा,शेफाली ,अनंत ,मालती,विप्रजीत, सुलताअनिमेष,महरी,रेबा,असीमा आदी,बिप्लब ,गीता,सीमा, राय,सपन,सुदर्शन दिपक, उपस्थित रहे ।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!