कृष्ण जन्माष्टमी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पी.व्ही.06 (कमलपुर) में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
VLC@पखांजुर . कृष्ण जन्माष्टमी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पी.व्ही.06 (कमलपुर) में बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में राधा- कृष्ण प्रतियोगिता एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता रखी गई ।इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ गांव की पुरुषों एवं महिलाओं ने भी भाग लिया।इस कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक बी.आर.सलाम,पी.परिहार,शिक्षक गणेश दास, पिंटू सरकार, मिनती दास, ग्रामीण श्रीदाम मंडल,रतन राय,निरंजन व्यापारी, रंजीत पाल,प्रदिप्त बनिक,उत्तम मंडल,प्रवीर मंडल,उमानंद व्यापारी, संजीव सिंह,बिस्वजीत बैरागी,दिग्विजय मल्लिक,रंजीत मल्लिक,देवजीत मल्लिक,पार्थो मंडल,आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू