छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 03/09/21 को करेगा सामूहिक धरना प्रदर्शन
VLC@पखांजुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैनर तले जिला/राज्य के 25 संघटनो के समर्थन में सभी अधिकारी कर्मचारियो के 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनांक 03/09/2021 को विकासखंड पखांजुर/कोयलीबेड़ा में सामूहिक धरना प्रदर्शन (स्थान- श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, पखांजुर, समय सुबह 10 बजे) किया जाएगा , जिस हेतु रणनीति तैयार किया गया। जिसमे विकासखंड स्तरीय कमेटी / पधारिकारियो का चयन सर्ब सम्मति से किया गया। 1. तपन कुमार राय (शिक्षक) संयोजक 2. प्रबीर कुमार बाला (शिक्षक) सह संयोजक 3.सभी संघटन के ब्लॉक स्तरीय अध्यक्ष को (सह सचिव) देवकुमार राय (AVFO), रथीन्द्र नाथ बैनर्जी (RAEO), सत्यबाण बैध (शिक्षक), बाबुल शील (शिक्षक), 4.कोषअध्यक्ष मानिकपुरी (पटवारी ), 5. मीडिया प्रभारी – रथीन्द्र नाथ बैनर्जी एबं मनोज सरकार ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू