राजनांदगांव में गोविंद उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा दही लूट कार्यक्रम में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन

VLC@राजनांदगांव. शहर के मानव मंदिर चौक में गोविंद उत्सव समिति मित्र मंडल समिति के 12 वर्ष पूर्ण होने पर दही लूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 नियमों को तार में रखते हुए व प्रशासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए इस आयोजन को आयोजित किया गया था।

राजनांदगांव कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है बावजूद कई समितियों द्वारा मनमानी करते हुए इसका आयोजन किया गया और इसे एक संछिप्त रुप करते हुए प्रशासन के नियमों की अनदेखी की गई।वहीं इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी बावजूद इसके समितियों के द्वारा दहीहंडी मटकी फोड़ का आयोजन किया गया और प्रशासन के नियमों की अनदेखी की गई। वही समिति के सदस्यों का कहना है कि कहीं भी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही इसका आयोजन किया जा रहा है वहीं इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने कहा कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के लिए बल तैनात किए गए हैं समितियों को भी निर्देशों का पालन करने कहा गया है।वही इस तरीके के आयोजन में पूर्ण रूप से कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया सोशल डिस्टेंसिंग मस्क सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसमें छोटे बच्चों को इससे खासा नुकसान होने की संभावना विशेषज्ञों ने जाहिर की है बावजूद इसके इस आयोजन में छोटे बच्चों को शामिल किया गया जिसमें ना तो मास्क ना ही सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करने प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए गए थे बावजूद इसके आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!