महारानी अस्पताल जगदलपुर में डॉ सरिता थामस नोडल अधिकारी जिला अंधत्व नियंत्रण समिति जिला बस्तर द्वारा 36वा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया

VLC@जगदलपुर. महारानी अस्पताल जगदलपुर में डॉ सरिता थामस नोडल अधिकारी जिला अंधत्व नियंत्रण समिति जिला बस्तर द्वारा 36वा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रेखचंद जैन संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर,विशेष अथिति अजय प्रताप सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर, डॉ.आर.बी.पी. गुप्ता, डॉ. आडवाणी, विकास दुग्गड जी आदि उपस्थित रहे। इनके गरिमामय में कार्यक्रम संपन्न हुआ, सत्र 2020-2021 में सबसे ज्यादा मोतियाबिंद आपरेशन करने वाला महारानी अस्पताल जगदलपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ , इस कार्यक्रम में माननीय रेखचंद जी ने भी नेत्रदान घोषणा पत्र भर कर नेत्रदान करने अपनी इच्छा जाहिर की एवम भी लोगो को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया, उक्त कार्यक्रम में जिले एवम विकासखंड स्तर पर सबसे ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले नेत्र सहायक अधिकारियों को शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र माननीय विधायक महोदय जी के द्वारा दिलाया गया, इसी क्रम में जिलाध्यक्ष छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर के द्वारा राज्य में नेत्र विभाग महारानी अस्पताल जगदलपुर को मोतियाबिंद ऑपरेशन में प्रथम स्थान आने पर संघ के तरफ से डॉ. सरिता थामस, नोडल अधिकारी एवम उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह जिला स्वास्थ्य संघटन और विधायक जी के करकमलों द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!