सामाजिक एवं जनसेवा क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पखांजुर नगरपंचायत के पार्षद श्रीमती मोनिका साहा को मिला “सावित्री बाई फुले महिला सशक्तिकरण” सम्मान ।
VLC@पखांजुर. शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आज पखांजुर नगरपंचायत के पार्षद श्रीमती. मोनिका साहा को “भारतीय दलित साहित्य अकादमी धमतरी” द्वारा श्रीमती सरस्वती फाउंडेशन की ओर से सामाजिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए “सावित्री बाई फूले महिला सशक्तिकरण अवार्ड” से सम्मानित किया गया । उन्होंने समाज में आपने शिक्षा, बाल निःशक्त कल्याण, खेल, स्वस्थ्य, बाल वीरता, ग्रामोत्यान, दलितोंत्यान, महिला सशक्तिकरण, शैक्षणिक गुणवत्ता विकास, नशाबंदी, लोककला, साहित्य, संस्कृति, व्यक्तित्व, परिष्कार एवं समाज के विभिन्न क्षेत्र में बहुआयामी रचनात्मक माध्यमों से सकारात्मक परिवर्तन व महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू