पखांजुर में हो रहे भारत नेट और जल आवर्धन योजना के कार्य मे अनियमिता से लोग हो रहे परेशान।
VLC@पखांजुर. नगर पंचायत पखांजुर में हो रहे भारत नेट और जल आवर्धन योजना के कार्य मे अनियमिता से लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जगह – जगह बनाये गए गढ्ढो का मालवा बीच सड़क पर रख दिया गया जिसे लोगो को आने वाले में काफी परेसानी हो रहा साथ बनाये गए गढ्ढो में किसी प्रकार का कोई सूचना पत्र नही है जिसे आने वाले समय मे बड़ी दुर्घटना हो सकती है लोगो ने कहा अपनी मनमर्जी कार्य किया जा रहा है बारिश होने पर गढ्ढो में पानी भर जाता है जिसमे कई दुर्घटना हो चुकी है पर इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा संबंधित ठेकेदार से संपर्क करने पर फ़ोन नही उठाया जाता जिसे आम जनता को परेसानी का सामना करना पड़ रहा हैं नगर पंचायत को इस पर ध्यान देना चाहिये।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू