विद्यार्थी परिषद द्वारा सीट वृद्धि की मांग को लेकर पखांजूर महाविद्यालय में सौंपा ज्ञापन ।
[email protected]पखांजूर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पखांजूर के कार्यकर्ताओं द्वारा पखांजूर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी, बीकॉम विषय में 50-50 सीट की वृद्धि की जाए इसे लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने मांग करते हुए लिखा कि पखांजूर एक बड़ा क्षेत्र है यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक है लेकिन वीर गेम सिंह महाविद्यालय पखांजूर क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है जहां क्षेत्र के विभिन्न गांव के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन महाविद्यालय में सीट की कमी के कारण छात्र अपने नियमित प्रवेश महाविद्यालय में नहीं कर पाते जिस कारण उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है. पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिस कारण वे शहरों में बच्चों की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू