दुर्ग के बाहरी वार्डों में दो दिन की भारी बरसात के बाद एक बार फिर से जल भराव की शिकायत सामने आई

VLC@दुर्ग.उरला बघेरा के उन क्षेत्रों के नागरिकों का आवागमन दूभर हो गया है, जिसके लिए चार माह पहले से ही नगर निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर निविदा बुलाई गई थी। किन्तु अब तक कार्य को प्रारंभ नहीं कराया गया है। पार्षद बृजलाल पटेल एवं वार्डवासियों के आग्रह पर विधायक अरुण वोरा खुद मौके पर पहुंचे एवं लोगों की समस्याएं देखीं।वार्डवासियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए कहा कि हर वर्ष बरसात में जल भराव और कीचड़ होने के बाद नाली निर्माण करवाने का आश्वासन दिया जाता है पर कई वर्षों में भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार विधायक वोरा के प्रयासों से शहर के बारही वार्डों की ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ करने शासन से पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने से जनता में उम्मीद बंधी थी कि अब समस्या का समाधान हो जाएगा, जिसके लिए मई माह में निविदा भी जारी कर दी गई थी। उसके बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है वोरा ने निगमायुक्त एवं कार्यपालन अभियंता से चर्चा कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में ऐसी गंभीर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य शासन से लगातार विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत कराई जा रही है किंतु उसका सदुपयोग होता नजर नहीं आ रहा है। विधायक ने एक सप्ताह के अंदर सभी जरूरी कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!