अंतागढ़ के नवागांव के 25 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी।
[email protected]अंतागढ़. मिली जानकारी अनुसार कल सुबह 10 बजे के आसपास स्कूल पारा नवांगांव की निवासी कुमारी लखोंतीन उइके पिता स्व. मंगलू राम उइके उम्र 25 के द्वारा अपने घर के म्यार में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कांकेर जिला के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवांगांव का है। पुलिस जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया है। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू