पखांजूर रिटायरमेंट के 10 वर्ष बाद भी पेंशन ना मिलने के मामले

VLC@पखांजूर .छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पीड़ित जयलाल निर्मलकर से मुलाकात कर उनकी परेशानी को जाना और जल्द ही पेंशन शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में भास्कर द्वारा खबर प्रकाशन किए जाने के बाद इसकी जानकारी संगठन को मिली जिसके बाद पदाधिकारियों ने पीड़ित से मुलाकात कर उनकी समस्या जाना। पीड़ित जय लाल निर्मलकर लोक निर्माण विभाग में गैंग लेबर के पद में पदस्थ था और वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हो गया पर उसे आज तक ना ही पेंशन मिला और ना ही अन्य किसी मद का एक पैसा भुगतान हुआ पीड़ित ने बताया उससे पेंशन अन्य मद की राशि निकालने हेतु पखांजूर कार्यालय में पदस्थ बाबू योगेंद्र नाग ने दस हजार तथा ई कार्यालय में पदस्थ लेखापाल पटेल मैडम ने भी दस हजार घूस ली पर उन्हें एक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। और वह बुढ़ापे में भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उनसे मिलने पहुंचे संघ के जिला अध्यक्ष नरहर सिंह राठौर ब्लॉक के सचिव सुभाष चंद्र मंडल संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार दीक्षित ने शासन से उक्त मामले पर जल्द कार्रवाई करते हुए पीड़ित को सभी मद के भुगतान के साथ ही दोषी लिपिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सघं इस प्रकरण की शिकायत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को कर रहा है ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

 

 

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!