आठ महिला स्व सहायता समूह को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदान किया दरी।
[email protected]पखांजूर विधायक कार्यालय पखांजूर में विधायक अनूप नाग और राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग के निर्देशानुसार पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के द्वारा आठ महिला स्व सहायता समूहों को दरी प्रदान किया गया ।
इस दौरान पंकज साहा ने कहा की विधायक अनूप नाग और राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग की सोच है की गांव की सभी माताएं बहने अपने गांव की अन्य बहनों को भी अपने समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सफल और सुंदर प्रयास करे ।
उन्होंने आगे बताया की जिसके लिए विधायक अनूप नाग और कांति नाग और पूरी कांग्रेस पार्टी स्व सहायता समूह की सभी माताओं बहनों की हर प्रकार से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हम सभी सदैव आपकी सेवा में समर्पित रहेंगे ।
इन्हे प्राप्त हुआ
मां शारदा महिला स्व सहायता समूह, शक्ति समूह, ज्योति समूह, शारदा मनी समूह, कृष्ण समूह, काली माता समूह, मां दुर्गा समूह, राधा रानी समूह ।
इस दौरान महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव गण समेत समूह की 50 से अधिक महिला सदस्य मौजूद रहे ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट