बलात्कार आरोप के चलते फरार सब इंस्पेक्टर की अब तक गिरफ्तारी ना होने को लेकर अंदकुरी गांडा समाज व आ जा.संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन।

VLC@पखांजूर. अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला उ.ब. कांकेर एवं अन्दकुरी गांड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग गांड़ा समाज के ग्राम लामकन्हार की 17 वर्षीय बालिका के साथ होली पर्व के दौरान दिनांक 29/03/2021 को कांकेर के दो व्यक्तियों एवं पुलिस विभाग के सब स्पेक्टर किशोर तिवारी के द्धारा पिड़िता के साथ गैंगरेप किया गया जिसका रिपोर्ट पिड़िता द्धारा पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में किया गया है जिसमें अभी तक केवल दो आरोपी पकड़े गये है और मुख्य आरोपी सब स्पेक्टर किशोर तिवारी लगभग 06 माह से फरार है जिसे पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है । इसी प्रकार पिछले दो साल पहले दल्ली राजहरा की लड़की बिन्देेश्वरी गंधर्व पिता स्व. परमेश्वर गंधर्व जो अपने मां के साथ भिलाई में रह रही थी वहां से किसी अज्ञात द्धारा अपहरण किया गया जिसका भी आज दिनांक तक पता नही चला है जिससे समाज में पुलिस विभाग के प्रति बड़ा आक्रोश है।

अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला उ.ब. कांकेर एवं अन्दकुरी गांड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है अनुसूचित जाति के लोगों के साथ इस तरह के अत्याचार लगातार हो रहा है एैसे लोगो को तत्काल गिरफ्तार करते हुए पीड़िता के साथ न्याय किया जावे, अन्यथा समाज मजबूरन उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौैपने वालों में प्रमुख रूप से बी.आर. नायक, प्रदीप कुलदीप, रतन टांडिया, अमृतलाल मौैर्य, नरेश बिछिया, सत्यार्थ करायत, कमल नागवंशी, बिरबल गढ़पाले, के.एल. कुलदीप सहित समाज के प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे ।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!