भानुप्रतापपुर में युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला युवक घायल अवस्था मे अस्पताल भर्ती।
VLC@भानुप्रतापपुर. भानुप्रतापपुर नगर में चाकूबाजी की घटना हुई है वार्ड क्रमांक 13 नयापारा के युवक मनीष रामटेके पर मामूली सी बात पर एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है
घायल युवक का भानुप्रतापपुर अस्पताल में इलाज जारी है डॉ के अनुसार घायल युवक पर 8 वार किए गए हैं युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है
आरोपी युवक का नाम शादाब खान निवासी बाज़ार पारा बताया गया है जो घटना के बाद से फरार हो गया है भानुप्रतापपुर पुलिस जांच में जुटी है
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू