संबलपुर में एक युवक के साथ किया गया मारपीट आरोपी जेल दाखिल ।
[email protected]संबलपुर. बीती रात ग्राम संबलपुर में हाट बाजार मे घडी चैन बेचने वालेे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । प्रार्थी ने भानुप्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मैं सलमान खान S/O सलीम खान उम्र 24 वर्ष सा. संबलपुर कुम्हार पारा का निवासी हूं कि संबलपुर के गणेश विर्सजन के लिए झाकी निकल रहा था कि रात्रि 08.00 बजे 08.30 के मध्य मैं सिन्हा मेडिकल के सामने शांति पारा संबलपुर के रोड किनारे अपने गाडी मोटर साईकल के उपर बैठा था तभी भुपेन्द्र प्रजापति निवासी संबलपुर आया और मुझे रोड किनारे क्यो बैठे हो बोलकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब मैं मना किया तो और अधिक क्रोधित होकर तुमको जान से मारकर खतम कर दूंगा कहकर हाथ पकडे डण्डा से मारपीट किया जिससे मेरे बाये हाथ की कलाई दाहिने पैर का टखना पीठ सीना मे चोटे आया है जिससे मैं बेहोश हो गया था फिर मुझे घर वाले उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भानुप्रतापपुर लाकर भर्ती कराये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और आरोपी को आज एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।