सोनादाई पहाड़ी में लौह अयस्क के खनन का विरोध शूरु, 360 गांव के प्रतिनिधि पहुचे कलेक्ट्रेट ।
VLC@बस्तर. लोहत्तर क्षेत्र में सोनादाई पहाड़ी पर लौह अयस्क के खनन को लेकर अभी मात्र निविदा जारी हुई है और इसका विरोध शुरू हो गया है। लोहत्तर परगना के 360 गांव के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालाय पहुच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पहाड़ी में खनन नही करने की चेतावनी दी है।
बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों का कहना है कि इस पहाड़ से उनकी धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है, सोनादाई पहाड़ में वर्षो से उनके पूर्वज देवी देवता का वास होना बताते है तथा यह ग्रामीण पूजा अर्चना करते आ रहे है,ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पहाड़ में खुदाई की जाती है तो 360 गांव के लोगो के धार्मिक आस्था से यह खिलवाड़ होगा और इसके साथ ही ग्रामीणों के सामने वनोपज से जुड़ी समस्या भी खड़ी हो जाएगी । ग्रामीणों में कलेक्टर चन्दन कुमार को ज्ञापन सौंप सोनादाई पहाड़ी से लौह अयस्क की खुदाई नही करवाने की चेतावनी दी है, अन्यथा उग्र आंदोलन की बात कही है।
बिना ग्राम सभा की अनुमति के जारी हुआ विज्ञापन ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोनादाई पहाड़ी पर लौह अयस्क की खुदाई के लिए ग्राम सभा से चर्चा तक नही की गई, और शासन प्रशासन यहां काम शुरू करना चाहता है, उन्होंने कहा कि यह पहाड़ 360 गांव के लोगो के आस्था का केंद्र है, बिना संयुक्त ग्राम सभा की अनुमति के शासन प्रशासन ने लौह अयस्क खुदाई का निर्णय लेकर नियमो का उल्लंघन किया है, इसका विरोध किया जाएगा और किसी भी सूरत में यहां माइंस का काम शुरू होने नही दिया जाएगा।
ग्रामीणो की आस्था से खिलवाड़ हुआ तो होगा आंदोलन ।
ग्रामीणों के साथ पहुचे क्षेत्र के समाज सेवी भीखम राम देहारी ने कहा कि आज 360 गांव के इसके बाद भी यहां माइंस शुरू करने का प्रयास होता है तो क्षेत्र के सभी ग्रामीण मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू