कांकेर में ताबड़तोड़ चोरी केस में तीन आरोपी गिरफ्तार ।

VLC@कांकेर. कांकेर पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी के केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह सभी भीमखोज महासमुंद गिरोह के सदस्य हैं.

शहर में ताबड़तोड़ हो रही चोरी के केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भीमखोज महासमुंद गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं . पुलिस ने रतन मंडावी नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने 28 मार्च से लेकर 7 अगस्त के बीच चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है. उसने बताया कि इन घटनाओं में मास्टरमाइंड सचिन, उमेश, प्रेम मंडावी और ईशु मंडावी के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उसने बताया कि वह इसके साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था ।

सूने मकान को बनाते थे निशाना पुलिस के मुताबिक आरोपी रतन दिन में सूने मकान की रेकी करता था. उसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उन्हें दिनांक 28/03/2021 को किए गए चोरी में कुल पचास हजार रुपेय मिले थे. इसी तरह अन्य चोरियों में उन्हें रकम मिलता था. इसके अलावा शेष नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात एवं सिक्कों को गिरोह के मास्टरमाइंड परदेश एवं सचिन तथा उमेश ओडिशा में बेचने का काम करते थे.गिरोह के मास्टर माइंड परदेस एवं सचिन तथा उमेश आरोपी रतन मंडावी निवासी ठेलकबोर्ड कांकेर के घर में महीनों रुका करते थे. वह रात में तीनों अपना पिट्ठू बैग लेकर निकलते थे. उसके बाद चोरी की घटनओं को अंजाम देते थे. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने चोरियों से मिले हिस्से में रकम को खर्च कर देना बताया है.सभी आरोपी सूने मकान को निशाना बनाते थे ।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!