56 से अधिक सब्जी पसरा और गुमटी लगाने वालों को हिदायत,चबूतरा निर्माण कार्य में असुविधा पसरा और गुमटी को हटा स्वयं हटा लेवे: निगमायुक्त

VLC@दुर्ग. नगर पालिक निगम शहर के ह्दय स्थल इंदिरा मार्केट क्षेत्र में स्थाई यूनिशेड का निर्माण किया जा रहा है,आज निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर बाजार विभाग प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा,ईश्वर वर्मा,भुवंदास साहू,शशि कांत यादव और  अमला द्वारा पहुँचकर 49 से अधिक गुमटी,पसरा लगाने वालों को हिदायत दी गई है कल शाम तक अपना – अपना चबूतरा में रखें गुमटी,पसरा और अन्य सामान को स्वयं हटा लेवे,इसके कारण निर्माण कार्यो असुविधा हो रही है।शाम तक गुमटी,पसरा एवं अन्य सामानों को नही हटाया गया तो सुबह निगम अमला द्वारा कार्रवाही करके सब्जी पसरा वालो के गुमटी,पसरा और अन्य सामानों को हटाकर जब्त कर जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।निर्माण कार्यो को लेकर निगमायुक्त ने कहा कि नालियों के निर्माण सहित अन्य मेंटेनेंस के काम भी प्रस्तावित किए गए हैं। करीब 49 लाख रुपए इस पर खर्च किए जाने हैं। जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। पिछले दिनों इसका काम शुरू कर दिया गया। इस शेड के बनने के बाद यहां सब्जी की दिनों में दुकान लगाने वाले करीब डेढ़ सौ व्यापारियों को बारिश के दिनों में राहत मिलेगी।
49 लाख रुपए की लागत से यूनिशेड सहित अन्य कार्य प्रस्तावित किया गया है,जल्द कार्य पूर्ण किया जाना है।यूनिशेड का निर्माण कार्य अंतिम छोर पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!