छींदपाल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए विधायक नाग।

VLC@पखांजुर. पखांजुर के ग्राम पंचायत छिंदपाल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ है । टूर्नामेंट के इस समापन अवसर पर अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
इस दौरान दर्शकों का अभिवादन करते हुए विधायक नाग ने छिंदपाल के विकास के लिए भी घोषणाएं कर दी । विधायक नाग ने इस दौरान ग्राम पंचायत छिंदपाल में 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण करने की घोषणा किए ।
इसी मौके पर विधायक ने टूर्नामेंट के आयोजकों से मुलाकात की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया । उन्होंने इस क्रिकेट टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बताया की कहा की योग्य और क्षमतावान खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का यह टूर्नामेंट बेहतर माध्यम है । इस अवसर पर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य सियाराम पूड़ो, जनपद सदस्य गजेंद्र उसेंडी, बडगांव जोन कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानीलाल नायक मौजूद रहे ।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!