भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

[email protected]पखांजुर. भारतीय जनता पार्टी मंडल पखांजुर के विभिन्य उचित मूल्य दुकानों के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से आये प्रति व्यक्ति मुक्त 5 किलो की मांग किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चावल घोटाला बन्द कर तत्काल प्रदेश की गरीब जनताओं को केंद्र सरकार के दिया हुया मुक्त 5 किलो चावल तत्काल देने की मांग किया है।
एवं पखांजुर मंडल में विधानसभा स्तरीय एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम आगामी 12.10.21 मंगलवार को सफल बनाने क्षेत्र की जनता से अपील किया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हीतग्राहियो को अतिरिक्त 05 किलो चांवल के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी एवं संसाद मोहन मंडावी जी के फोटो युक्त थैला प्रदान किया है। भाजपा द्वारा कह गया कि जो 5 किलो मुफ्त में राशन जो दिया जा रहा है ये बोनस नही है जबकि हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा कोरोना काल मे किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े इनके दूरदर्शिता ही परिणाम है प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओ को लोगो तक पहुचने का कार्य कर रहे है।निश्चित रूप से बधाई के पात्र है हम सभी को भी प्रधानमंत्री का आभार मानना चाहिये ।इस अवसर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, मंडल उपाध्यक्ष श्यामू तिवारी, उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी, भाजपा मंडल मंत्री किशोर हालदार, सुकान्त बिस्वास, अमित बोस, मिथुन गाईन, स्वपन तरफदार, शिवानंद मंडल, अजय हालदार, सुब्रत बिस्वास, सुखरंजन मंडल, अशीम राय, सहित भाजपा अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!