नया बस स्टैंड के सामने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कवर्धा में हुए संप्रदायिकता हिंसा के बाद भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों पर एक पक्षी कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए विरोध धरना प्रदर्शन किया।

VLC@कांकेर. कांकेर जिला मुख्यालय स्थित नया बस स्टैंड के सामने भारतीय जनता पार्टी कांकेर के द्वारा कवर्धा में हुए संप्रदायिकता हिंसा के बाद भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों पर एक पक्षी कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए विरोध धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लाठिया ने कहा कवर्धा में जो हमारे भारतीय जनता पार्टी और एक समाज के भगवा ध्वज को उतारकर फेका गया और मोहम्मद अकबर वही का विधायक मंत्री है। जिसको कवर्धा के लोगों ने बहुमत से जिताया था और जिसका संरक्षण करने का काम अगर किसी ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है हिंदुओं का अपमान है छत्तीसगढ़ अब सहने वाला नही है और भारतीय जनता पार्टी कांकेर जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूरे जिलों में यह धरना प्रदर्शन के माध्यम से इंगित करना चाहते हैं यह हिंदुओं के साथ खिलवाड़ हिंदुओं का अपमान हिंदुओं को जगाने का काम है मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयार रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वहां का जो आईजी है विवेकानंद सिन्हा वह तो भूपेश बघेल का दलाल है हमारे लोग हमारे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल वहां से मिलने जाता है हमारे सांसद वहां के संतोष पांडे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के ऊपर कार्रवाई होती है भूपेश बघेल को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है कवर्धा कबीरधाम , छत्तीसगढ़ जल रहा हैं तुम जाकर नाटक नौटंकी कर रहे हो लखनऊ के एयरपोर्ट पर बैठ कर तुम्हारी चिंता यहां के लोगो पर नही है उत्तर प्रदेश की चिंता छोड़िए उत्तर प्रदेश को संभालने योगी जी काफी हैं।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!