नगर में सट्टा-पट्टी का खेल जोरो पर है और लोग खुलेआम सट्टा-पट्टी खेल रहे है।
VLC@दल्ली राजहरा. नगर में सट्टा-पट्टी का खेल जोरो पर है और लोग खुलेआम सट्टा-पट्टी खेल रहे है। वहीं सट्टा लिखने वाले व्यक्ति खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखकर नगर का माहौल ख़राब कर रहे है। नगरवासियों ने बताया की नगर में प्रतिदिन 2 से 3 लाख का सट्टा का खेल होता है जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।
नगरवासियों ने बताया कि दल्ली राजहरा के वार्ड नं. 27 में खुलेआम दोपहर से लेकर देर रात तक सट्टा-पट्टी का संचालन एवं अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी सूचना लगातार पुलिस को दिया जा रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन मौन है। लोगों का कहना है की अगर स्थानीय पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करती है तो वे लोग स्थानीय पुलिस के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की अपील करेंगे।