महापौर ने ली पेयजल और लोक कर्म विभाग के इंजीनियरों की बैठक,कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं सतत् मॉनीटरिंग करने निर्देश

VLC@दुर्ग. नगर पालिक निगम,महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म विभाग की आवश्यक बैठक लेकर इंजीनियर्स को अपने-अपने प्रभार के वार्डों में संधारण मद एवं अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियो को प्रत्येक वार्ड से दो-दो लाख रुपए के संधारण कार्य का प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश दिए ताकि टेंडर प्रक्रिया का पालन भी यथाशीघ्र हो सके,उन्होंने बैठक के दैरान ये भी कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए बनाए जा रहे 12 करोड़ के प्रस्ताव की जानकारी ली। निगम क्षेत्र में स्थित पदमनाभपुर गार्डन के कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में गति लाने संबंधित ठेकेदार को कहा गया उन्होंने दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी इंजीनियरों को शहर में पानी की समस्या ना हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखने कहा। इस मौके पर लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे सहायक अभियंता आर.के. जैन.आर.के. पालिया उपअभियंता भीमराव,सुश्री आसमा डेहरिया,सुश्री श्वेता महलवार,उपअभियंता विकास दमाहे,जलकार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर,प्रभारी सचिव भूपेंद्र गोइर  और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!