वरिष्ठ पत्रकार स्व-पूरन साहू को मिला सम्मान….
VLC@राजनांदगांव. संस्कारधानी राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार स्व-पूरन साहु अपनी बेबाक लेखनी और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम था।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सहजता के साथ पाठकों की समस्या को स्पष्ट रूप कलम की धार के साथ जनमानस तक पहूँचाने का कार्य बखूबी किया करते थे।लगातार ज्वलंत मुद्दों को शानदार शब्दावली के साथ उचित न्याय के पक्षधर स्व-पूरन साहू एक कलम के जज्बे का महत्वपूर्ण नाम था।
गौरतलब है कि स्व-पूरन साहु निरंतर लोगों की समस्या को लेकर सतत प्रयत्नशील रहते थे।परंतू कोरोना महामारी के इस दंश ने उन्हें हमसे जूदा कर दिया लेकिन उनकी दबंगता युवा पत्रकारों को दिशानिर्देश देती हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारिता जगत के मंच ने उनकी जीवन संगनी श्रीमती अंजू साहु को स्व-पूरन साहुको मृत्यु उपरांत अनूभूति (दुर्ग)में सम्मानित किया।यह सम्मान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया।पत्रकार जगत स्व-पूरन साहु को उनके योगदान और उनकी धर्मपत्नी अंजू साहु को अपने दो पुत्रियों और एक पुत्र के विषम परिस्थितियों में उनके उचित देखभाल के लिए सादर नमन करता है,और परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
राजनांदगांव से रवि रंगारी की खबर…..