पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद।
VLC@बीजापुर. जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के मुलगू जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है वहीं मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है ।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले की सीमा और तेलंगाना के मुलगू जिले की सीमा के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी इसी दौरान जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है ,वही मारे गए नक्सलियों के पास से AK-47 हथियार बरामद होने की जानकारी भी मिल रही है । इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू