शनिचरी बाजार स्थित नव निर्मित पानी टंकी पाइप लाइन का कार्य को जल्द करने के लिए महापौर अधिकारियों को दिए निर्देश

[email protected]दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शनिचरी बाजार स्थित नव निर्मित पानी टंकी अमृत मिशन  पाइप लाइन के कार्यो का अवलोकन करने पहुँचे महापौर धीरज बाकलीवाल जलप्रदाय के अफसरों एवं अमृत मिशन के अधिकारियों को जल्द पाइप लाइन के कार्यो में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश,नव निर्मित पानी टंकी से पानी की शत प्रतिशत जलप्रदाय करने के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के मौके पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,लोक कर्मप्रभारी अब्दुल गनी,मनदीप सिंह भाटिया,कार्यपालन अभियंता आर.के. पांडेय.नोडल अधिकारी आर.के.जैन,उपअभियंता,भीमराव उन्होंने कहा पानी टंकी की क्षमता 1700 के.एल.से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उचली स्तर मध्य 6 वार्डो में पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। इन 9 वार्डो में वार्ड 31 आपापूरा,वार्ड 32 ब्राम्हण पारा,वार्ड 33 चंडी मंदिर,वार्ड 34 सरस्वती नगर,वार्ड 35 रामदेव मंदिर वार्ड,वार्ड 36 गंजपारा में होगा एवं आंशिक वार्ड क्षेत्र वार्ड 38 खंडेलवाल कालोनी,वार्ड 37 आजाद वार्ड वार्ड 30 तमेर पारा पुरानी टंकी एवं नव निर्मित पानी टंकी की क्षमता 1700  लीटर, 6 वार्डो के नागरिको को नही होगी पानी की किल्लत,अब फुलप्रेशर से मिलेगा शहर के मध्य  वार्डो के रहवासियों को भरपूर मात्रा में पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!