वार्ड 30 से 36 तक बुधवार शाम और गुरुवार सुबह रहेगा जल प्रभावित
VLC@दुर्ग. दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार में पाइप लाइन को नई पानी टंकी से जोड़ने का कार्य मंगलवार दिन-रात चलेगा।इस कारण बुधवार शाम और गुरुवार सुबह नल नही खुलेगा वार्ड 30 से 36 तक करीब आधा दर्जन इलाकों में बुधवार शाम एवं गुरुवार सुबह जलापूर्ति बाधित रहेगी।शनिचरी बाजार की नई पानी टंकी में इंटर कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है,शनिचरी बाजार पानी टंकी से वार्ड 30 से 36 तक सप्लाई की जाती है।
प्रभावित क्षेत्रों के नागरिको से महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगमायुक्त हरेश मंडावी ने अपील कर कहा है कि प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों से आवश्यकता अनुसार बुधवार सुबह नल खुलने के समय मे पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर अपने घरों में बुधवार शाम के लिए और गुरुवार सुबह के लिए पानी भरकर सुरक्षित करके रख लेवे। प्रभावित क्षेत्रों की मांग और आवश्यकतानुसार टेंकर द्वारा जलप्रदाय पूर्ति जाएगी अतः असुविधाओं के लिए खेद है,गुरुवार की रात को प्रभावित क्षेत्रों में जलप्रदाय सामान्य हो जाएगा।