विधायक नाग पहुंचे यशवंतनगर, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत ।

VLC@अंतागढ़. अंतागढ़ विधायक अनूप नाग का आगमन ग्राम पंचायत यशवंतनगर में हुआ जहां ग्राम पंचायत एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग का भव्य स्वागत किया गया ।

ग्राम पंचायत द्वारा बैंड बाजा एवं फूल मालाओं के साथ जहां अनूप नाग का स्वागत किया गया वही युवा कांग्रेस द्वारा बाइक रैली के माध्यम से विधायक का स्वागत हुआ । अपने इस भव्य स्वागत से भाव विभोर होकर मंच से विधायक नाग ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

विधायक के आगमन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सरोवर का आयोजन किया गया । जिसका आनंद स्थानीय लोग सहित ग्रामीण इलाके के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उठाया ।

विधायक नाग तल्ख लहजे में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए चुनौती देते नजर आए । वही सभा को संबोधित करते हुए देश में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, सरसो तेल, बस किराया, खाद्य पदार्थ, सिंचाई सामग्री के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने एक बार फिर मंच से राजीव किसान न्याय योजना के माध्यम से किए गए वादों को निभाने की बात दोहराई, वही गोबर खरीदी कि दर आने वाले समय में वृद्धि करने का संकेत भी देते नजर आए , छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना भूमिहीन किसान मजदूर योजना के बारे में भी मंच से आम जनों को विस्तार से जानकारी दी |

इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण और 4 लाख 79 हजार रूपए की लागत से मुक्तिधाम निर्माण के लिये तत्काल धोषणा किया साथ ही कहा की यशवंतनगर में विकास कार्यों के लिये पैसे की कमी नहीं होगी ।

विधायक नाग ने कहा कांग्रेस पार्टी मजदूरों, गरीबों, किसानों, पिछड़े वर्गो, छोटे व्यापारियों, एवं सर्व हित की सरकार है भाजपा किसान, मजदूर विरोधी पार्टी है आज काग्रेसपार्टी भूपेश बघेल की सरकार पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास कार्यों के साथ जनहित में कार्य कर रहे है विधायक ने तंज कसते हुए कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा दस सीट भी जीत जाये तो बहूत है ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, विधायक प्रतिनिधि टुलू भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास, राकेश मधु, कानू विश्वास, जिला प्रवक्ता अनिमेष चक्रवर्ती, नारायण विस्वास, हर्षित मधु, अमल बड़ाई, विकास मंडल, मुकुल पाल,अखिल हीरा, विकास मंडल, जगदीश साहा, नीरू ढाली, मनोज बड़ाई, सूरज विश्वास, सुप्रकाश मल्लिक, संजय कीर्तनिया, सहदेव बाछड़, साधन विश्वास, सोहन हिचामी, राखी हालदार, विधान विश्वास, अभिराज ढाली, गोपाल कुंडू, संजीत गाइन, स्वपन चक्रवर्ती, पंकज घोष, श्याम समद्दार, प्रेमानंद समाद्दार, निरोध बनिक, गौतम मंडल, सुशेन बाइन, आनंद मंडल, अमृत मंडल, उत्तम मंडल, निताई मल्लिक, अजीत बड़ाई, मंटू मिस्त्री, तरुण मंडल, अरुण मृधा, उत्तम दास समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!