ग्राम पंचायत कोदागांव को मिला पानी टैंकर, विधायक नाग ने किया प्रदान

VLC@अंतागढ़. अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग अपने अंतागढ़ स्तिथ विधायक कार्यालय में ग्राम पंचायत कोदागांव की जनता से किए अपने वादे को पूर्ण करते हुए 2 लाख 50 हजार रूपए का पानी टैंकर प्रदान किया ।

पानी टैंकर मिलने से पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण हर्षित होकर विधायक अनूप नाग और प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आभार जताया ।

कोदागांव के लोगो ने कहा की किसी भी समस्या और मांगो का विधायक अनूप नाग बहुत त्वरित समाधान करते हुए आम जनता को राहत पहुंचाते है ऐसे जनप्रतिनिधि होने पर क्षेत्र का विकास तो होगा ही और जनता की मूलभूत सुविधाओं का कभी हनन नहीं होगा ।

इस टैंकर वितरण के दौरान विधायक नाग के साथ कोदागांव सरपंच अनित उईके, अनिल चंदेल, बुधेस्वर पटेल, गायता सुंदर सिंह उईके, उपसरपंच खगेंद्र नेगी, ग्राम पटेल मंगूराम उइके, झाडूराम उईके, धनीराम नेगी, इतवारू राम कोर्राम, श्याम सिंह सलाम, पुष्पेंद्र उईके मौजूद रहे ।

पंखाजूर से बिप्लब कुण्डू के रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!