दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा के पखांजूर आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत
VLC@दंतेवाड़ा .की माननीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा एवं दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा के पखांजूर आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज साहा के अगुवाई में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत ।
स्वागत सत्कार के पश्चात देवती कर्मा जी ने पखांजूर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ वक्त बिताते हुए स्वागत सत्कार एवं अभिवादन को स्वीकार किया और कई विषयों पर चर्चा भी की ।
बता दे देवती महेंद्र कर्मा 3 दिवसीय निजी दौरे के तौर पर पखांजूर में उनका आगमन हुआ वे यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगी ।
इस दौरान दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस महामंत्री तपन दास, अमल बड़ाई, जगदीश साहा, नीरू ढाली, हरिदास सरकार, आकाश महंत, हर्षित दास, इंद्रजीत पारामणिक, अर्चुत मंडल, सुधीन अधिकारी, प्रणव मंडल, अभिराज ढाली, पार्थ मंडल, दीपंकर सरकार, बिस्वजीत कीर्तनिया, स्वपन शील, मोतीलाल शील, स्वपन समाजपति, अवनी विश्वास, सत्यजीत सरकार समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू