दुर्ग शहर के 7 केंद्रों में लगेंगे कोरोना से बचाओ के टीके

VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार शनिवार 20 नबंवर के लिए शहर के 7 केंद्रों को तैयार किया गया है। 18 प्लस एवं 45 प्लस के व्यक्तियों को पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिसके लिए कोविशील्ड के 12 सौ डोज और को वैक्सीन 6 सौ डोज उपलब्ध किया गया है:
महावीर कोविड़ सेंटर-कोविशील्ड 300 और को वैक्सीन 300 डोज,जिला अस्पताल, दुर्ग -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100 डोज,UPHC धमधानाका -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100 डोज,UPHC बघेरा -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100 डोज,पोटियाकला – कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100 डोज,कृष्णा धर्मशाला – कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 150 डोज,पटेल भवन गया नगर – कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100 डोज में वैक्सीन लगाया जाएगा।जनसम्पर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!